
रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिनेश कुमार पाण्डेय द्वारा छात्रों के बीच चलाए जा रहे संस्कार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को शहर के एक निजी कोचिंग परिसर में छात्रों को नैतिकता का पाठ पढ़ाते हुए अच्छे संस्कारो को अपनाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने सफलता के कई टिप्स को भी बताया। उन्होंने बच्चों से अपना परिचय करते बताया कि 2001 में हम इन्टर पास कर एयर फोर्स में गए थे, उसके बाद जब हमने डीएसपी की परीक्षा दी तो पूरे बिहार में सातवें स्थान पर आया। तब से लगातार समाज सेवा में लग गया हूं।

आगे उन्होंने छात्रों को सबसे पहले संस्कार विकसित करने को कहा। डीएसपी ने आगे कहा की मेहनत करने वाले को ही मंजिल मिलती है। मंजिल मिलना आसान नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि आज के दौड़ में नौकरी सीधे नहीं मिलता उसके लिए कठिन मेहनत व दृढ संकल्पित होने की जरूरत है नौकरी छीनना पड़ता है।