रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली पूर्वी संत जेवियर्स एकेडमी के परिसर में आर एन झा हॉस्पिटल के द्वारा एक दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ० विकास कुमार (एम,बी,बी,एस,एम,डी) एवं टीम के द्वारा मधुमेह फेफरा एवं हृदय रोग से सम्बन्धित रोगों का जांच एवं इलाज किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों एवं आमजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा का वितरण किया गया। भविष्य में भी मिथिला के सुदूर गांवों में इस तरह का कैम्प आयोजित करने की जानकारी आर एन झा हॉस्पिटल समस्तीपुर के संस्थापक पं० रामानन्द झा के द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मिथिला शिक्षा मंच सम्बध्द अंतर्राष्ट्रीय मिथिला परिषद के संयोजक प्रो० पी के झा प्रेम ने कहा कि महानगर को छोड़ मिथिला के गांव देहात में गंभीर रोग के लिए अपनी सेवा देने के लिए डा० विकास बधाई के पात्र हैं। हम सबों के लिए यह गौरव का विषय है। इस मौके पर आस पास के दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग के अतिरिक्त समाज सेवी प्रो० हीरा झा, प्रेमजीत झा, प्रो० शिवशंकर चौधरी, राजकुमार (अधिवक्ता) दीपक कुमार, श्वेता झा, आदित्य कुमार, गौतम, संजय लाल आदि उपस्थित थे।