*जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में बिहार दिवस की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज….

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में बिहार दिवस की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की गई। इस बैठक में अपर समाहर्ता समस्तीपुर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर सदर, निदेशक लेखा एवं प्रशासन, सामान्य शाखा प्रभारी, स्थापना उप समाहर्ता, राजस्व प्रभारी पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी, विभिन्न स्कूल कॉलेजों के प्राचार्य, समाजसेवी संस्थान के प्रतिनिधिगण, डॉक्टर अमृता कुमारी, प्रोफ़ेसर अभिलाषा सिंह, संगीत शिक्षिका जवाहर नवोदय विद्यालय, बिरौली, डॉ गौरी शंकर झा, श्री मुकेश केसरी एवं अन्य प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

वहीं बैठक में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर के द्वारा निम्नांकित निर्देश दिए गए:- ०१. कोविड-19 को देखते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम/ खेल कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया। ०२. बिहार दिवस की ओपनिंग बिहार गीत के साथ होगी और सम्मान समारोह का आयोजन इस अवसर पर किया जायेगा। ०३. कृषि यंत्रीकरण एवं जीविका का रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा, जोकि सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करते हुए किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जो सरकार मदद दे रही है इसका प्रचार प्रसार होता है कृषि यंत्रीकरण मेले से। ०४. जिलाधिकारी द्वारा एक सम्मान  समारोह का आयोजन कराने का निर्देश अपर समाहर्ता (लो०शि०) को दिया गया एवं पदाधिकारी के रूप में सिविल सर्जन समस्तीपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी समस्तीपुर, सामान्य शाखा प्रभारी, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भी सदस्य होंगे। इस समारोह में कोरोना महामारी जैसे समय में विशिष्ट कार्यों हेतु एवं अपने विभाग में विशेष प्रकार के कार्यों को रूप देने के उपलक्ष में दिया जाएगा। ०५. बिहार दिवस के उपलक्ष्य में सिविल सर्जन के माध्यम से जगह चयनित कर बुजुर्गों के लिए एक स्पेशल कैम्प लगाकर कोविड 19 का टीकाकरण किया जाएगा।

*बैरिकेडिंग:-*
पटेल मैदान में उपर्युक्त निर्धारित कार्यक्रम के सुगम संचालन हेतु ससमय बैरिकेडिंग की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल समस्तीपुर द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर के देखरेख में करना सुनिश्चित की जाएगी।

*पेयजल*
कार्यपालक अभियंता पी एच एच डी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि बिहार दिवस कार्यक्रम के अवसर पर चिन्हित स्थल पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

*एंबुलेंस*
सिविल सर्जन समस्तीपुर एक दिवसीय बिहार दिवस के अवसर पर आवश्यक चिकित्सीय सुविधा के साथ एंबुलेंस की प्रतिनियुक्ति ससमय सुनिश्चित करेंगे।

*सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था*
एक दिवसीय बिहार दिवस के अवसर पर चिन्हित सभी स्थलों पर सुरक्षा की व्यवस्था की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारी सदर समस्तीपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर समस्तीपुर की होगी।
वह आवश्यक स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे तथा पटेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।

*आमंत्रण कार्ड*
बिहार दिवस 2021 आमंत्रण कार्ड का मुद्रण एवं वितरण नजारत उप समाहर्ता समस्तीपुर कराएंगे। नजारत उप समाहर्ता इस के नोडल पदाधिकारी होंगे। प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य प्रशाखा समस्तीपुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर सहयोग प्रदान करेंगे।

*पटेल मैदान की साज-सज्जा, विद्युत, साउंड सिस्टम आदि की व्यवस्था:-*
उक्त कार्य हेतु उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में निम्नवत कमिटी गठित की जाती है, जो सभी व्यवस्थाओं को  ससमय पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिला कृषि पदाधिकारी समस्तीपुर, अनुमंडल पदाधिकारी समस्तीपुर, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद समस्तीपुर, जिला उप समाहर्ता समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण प्रमंडल समस्तीपुर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, समस्तीपुर के द्वारा नामित नोडल पदाधिकारी रहेंगे।

Related posts

Leave a Comment