DK, Desk
समस्तीपुर:- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार नारी सशक्तिकरण के लिए बेहतर कार्य कर रही है। महिलाओं के उत्थान के लिए चलाये जा रहे कार्य से राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान मिली है। उक्त बातें मोहिउद्दीननगर सीएचसी में कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम का उदघाटन करते स्थानीय विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही। इस दौरान करीब तीन से ज्यादा महिलाओं का कोरोना वैक्सीन लगायी गयी। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ० वीरेन्द्र कुमार,डॉ० रंजन कुमार, बीएचएम वीरेन्द्र कुमार, बीएण्डई अमित कुमार सिंहा, प्रधान लिपिक प्रभास कुमार पप्पू, डॉ० नीरज जायसवाल, बीसीएम सुमन कुमार, अजय कुमार सिंह, प्रसून्न सिंह आदि मौजूद रहे। इधर मोहनपुर तथा हनुमाननगर स्थित जीविका कार्यालय में बीपीएम मीनाक्षी कुमारी व परिमल कुमार दीप जलाकर महिला दिवस का उदघाटन किया। जीविका दीदीओं ने जागरूकता रैली भी निकाली। इस मौके पर सरिता कुमारी, सुलेखा कुमारी, लेखापाल अजय कुमार, राजीव कुमार, रूपा कुमारी, किरण कुमारी, कंचन प्रिया, मिथिलेश कुमार, राजु कुमार आदि शामिल हुए।