PKL, DESK
समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर में चरागां नौजवान कमिटी के तत्वावधान में सरकारे चरागां कांफ्रेस का आयोजन बुधवार को किया गया है। इसका उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता करेंगी। वहीं प्रखंड अंतर्गत मऊ मौलवी चक स्थित हजरत बाबा चिरागां शाह रहमतुल्ला के दरगाह परिसर में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। इसकी जानकारी देते हुए चरागां नौजवान कमिटी के व्यवस्थापक मो० हैदर अली व सदर मो० जाहिद हुसैन ने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द व एकता का प्रतीक इस मजारशरीफ पर सालाना उर्स के अवसर पर सैकड़ों की तादाद में इलाके के अकीदतमंदों की भीड़ मजार पर माथा टेकने, चादरपोशी करने व मन्नतें मांगने के लिए उमड़ती है। समस्तीपुर जिले के विभिन्न इलाकों के अलावा बेगूसराय, वैशाली,खगड़िया, सहरसा,मधुबनी, सीतामढ़ी व सीमावर्ती दरभंगा से हजारों धर्मावलंबी यहां जियारत करने के लिए पहुंचते हैं।इस मौके पर उमङने वाली भीड़ के मद्देनजर मजारशरीफ परिसर में रंग-रोगण सहित सौंदर्यीकरण, स्टेज, तोरणद्वार व पंडाल निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। उर्स मेला के दरम्यान आयोजित इस कान्फ्रेंस में मुल्क व बेरूनीमुल्क से माहिरे वेद -पुराण तकरीर के लिए खतीब तशरीफ ला रहे है। इसके उपरांत एक विशाल जलसा भी आयोजित किया गया। बाहर से पहुंच रहे धर्मावलंबियों के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।