*बैंक परिसर से ग्राहक के जेब से पचास हजार रु० की चोरी। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

Dk, Desk

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर बाजार अवस्थित केनरा बैंक परिसर से  बृहस्पतिवार के दिन एक ग्राहक के जेब से पचास हजार रुपया चोरी हो गयी।

जानकारी देते हुए बंगरा थाना क्षेत्र के मुर्गीया चौक रहीमाबाद निवासी व पीड़ित सैयद अली खुर्सीद (50) ने बताया कि बैंक से दो लाख रुपये निकासी कर बैंक परिसर में हीं बैठ कर मिला रहा था, ठीक उसी समय बगल में बैठे युवक ने मेरे जेब से पचास हजार रु० निकाल कर फरार हो गया। 

जब मुझे पता चला कि मेरा पैसा चोरी हो गयी है, तो बैंक कर्मियों को बताया। बैंक कर्मियों ने सीसी फुटेज देखा और थाना को   सूचित किया। पीड़ित द्वारा थाने में आवेदन दी गयी है। थानाध्यक्ष शम्भू नाथ सिंह ने बताया कि  बैंक परिसर का सीसी फुटेज खंगाला जा रहा है। जल्द हीं चोर को पकड़ लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment