*जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने किया ई-एपिक केंद्र का उद्घाटन। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय परिसर स्थित योजना भवन में (e-epic) ई-एपिक केंद्र का उद्घाटन जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बुधवार को किया।

वहीं भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा मतदाताओं को डिजिटल वोटर कार्ड उपलब्ध कराने हेतु ई-एपिक अभियान की शुरुआत की गई है।

निर्वाचक सूची में पंजीकृत मतदाता अपने एपिक नंबर या फॉर्म नंबर तथा मोबाइल फोन पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से ई-एपिक डाउनलोड कर सकते हैं।

ई-एपिक डाउनलोड कर इसका प्रिंट निकाल कर इसका उपयोग किया जा सकता है। सभी पंजीकृत मतदाताओं को पूर्व की भांति ई-एपिक भी दिया जाएगा।

ई-एपिक की सुविधा उन्हें दी जा रही एक अतिरिक्त सुविधा होगी। वहीं मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में ई-एपिक डाउनलोड करने हेतु अपील किया है।

इस कार्यक्रम के मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज सहित अन्य पदाधिकारी  उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment