*किसानों ने कोऑपरेटिव बैंक का एकमुश्त योजना का लेंगें लाभ। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

DK, DESK

समस्तीपुर:- जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत निकसपुर पैक्स गोदाम परिसर में कोऑपेरटिव बैंक समस्तीपुर की ओर से एक मुश्त समझौता योजना का शिविर लगाया गया। शिविर में किसानों के ऊपर वर्षों से बकाया कृषि श्रृण में ब्याज पर 90% तक छूट दिया गया।

जिसमें एक दर्जन से अधिक किसानों ने बैंक के एक मुश्त समझौता योजना का लाभ उठाया। इस अवसर ओटीएस प्रभारी ज्योतिन्द्रनाथ शांडिल्य ने उपस्थित किसानों को योजना संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए मार्च 2021 तक किसान स्वयं संबंधित कोऑपरेटिव बैंक के शाखा पर जाकर एकमुश्त समझौता का लाभ उठाने का सलाह दिया।

वहीं शिविर में ताजपुर कोऑपरेटिव बैंक के प्रबंधक विश्वनाथ चौधरी ने भारत के किसानों से केसीसी एकमुश्त समझौता योजना का लाभ लेने व केसीसी से जुड़कर लाभ लेने का अपील किया।इस मौके पर पैक्स अध्यक्ष रामपांडव राय, अमर शंकर राय, मुकेश कुमार चौधरी, कामेश्वर ठाकुर, गौतम कुमार राय, कौशल राय, नरेन्द्र चौधरी, आत्मा राम सिंह, हरिकिशोर सिंह, रामश्रृंगार राय, प्रेमकुमार दास, सुमन चौधरी समेत दर्जनों किसान व अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment