DK, Desk
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र में 16 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन स्थानीय मुखिया के द्वारा किया गया। उक्त टूर्नामेंट का आयोजन शहीद देवेंद्र स्मृति क्रिकेट क्लब नरहन के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मुखिया रिंकी कुमारी, पूर्व मुखिया अशोक कुमार, समाजसेवी रामभरोस कुमार व बिट्टू कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कियाा।
इस मौके पर मुखिया रिंकी कुमारी ने खिलाड़ियों से कहा की खेल को खेल भावना सेे खेली जाए तो अच्छा रहेगा क्यों की खेल मनोरंजन की चीजें है। वहीं दो टीमें मैदान में खेलेगी तो एक टीम की जीत और दूसरी की हार निश्चित है।
लेकिन अगर हार जाने वाली टीम के प्लेयर वह खुलकर आपस में झगड़ बैठे तो फिर खेल का मजा किरकिरा हो जाता है। उन्होंनेे कहा आपस में किसी भी तरह का कोई छींटाकशी ना हो सभी लोग मिलकर खेल का लुफ्त ले। इस के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब भी इस तरह के अवसर हमें मिलता है तो मैं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हूं, ताकि नई पीढ़ी को आगे बढ़ने में ऊर्जा मिल सके। वहीं पहला मैच बारिश नगर और जिनपुर के बीच खेला गया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश नगर ने निर्धारित 20 ओवर में 277 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
वहीं बारिश नगर की ओर से अखिलेश ने महज 53 गेंदों पर 12 चौके और 20 छक्कों की मदद से 177 रनों की विशाल पारी खेली। जीनपुर के तरफ से विमल सबसे अधिक 2 विकेट लेने में कामयाब हो सके, लक्ष्य का पीछा करते हुए जीनपुर की टीम निर्धारित ओवरों में 242 रन बना सकें जीनपुर के तरफ से विवेक ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। वारिसनगर के लिए सोनू ने सर्वाधिक 3 विकेट झटके, मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वारिसनगर के अखिलेश को दिया गया। इस उद्घाटन समारोह के मौके पर गुंजन कुमार मिश्रा, कुनकुन मिश्रा, महेश कुमार, शेखर प्रसाद सिंह,सुमन, संजीव कुमार साहेब, सुमित कुमार, पोलेंद्र राय, मोहम्मद रफीक,अजय, नवीन, रितेश,सरपंच रेखा सिन्हा ,वैदेही देवी सहित अन्य मौजूद थें।