रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में मोहनपुर प्रखंड परिसर में पटोरी अनुमंडल के सभी विभागों के भू अभिलेख संधारण, नल जल, नाली गली योजना सात निश्चय योजनाओं सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा बैठक की।
इस कार्य में जो कमी पायी गयी उसे शीघ्र सुधार करने का सख्त निर्देश दिया। वहीं नल जल में सुधार करने एवं नहीं होने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की बात जिलाधिकारी ने कही। मोहनपुर थाना, प्रखंड, अंचल व अस्पताल के लिए कई जगहों पर भू सर्वेक्षण किया गया।
इस बीच तीन जगहों पर भूमि का सर्वेक्षण किया। वहीं बिनगामा में दो जगह एवं पत्थर घाट में एक जगह पर जमीन का सर्वेक्षण किया गया।
इस बीच बिनगामा में स्थानीय सैकड़ों लोगों ने जिलाधिकारी समस्तीपुर को रोककर कहा कि बिनगामा फोरलेन सड़क के बगल में जमीन है जहां सभी कार्यालयों का निर्माण करवाने की बात कही। वहीं स्थानीय जदयू नेता मनोज कुमार सिंह ने विकास संबंधी मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।
इस मौके पर जिला से आए वरीय पदाधिकारी, जिला समाहर्ता मो० जफर आलम, एसडीओ पटोरी, डीएसपी विजय कुमार, रामपुकार यादव, बीडीओ मोहनपुर, पटोरी बीडीओ डॉ० नवकंज कुमार, बीडीओ कृष्ण कुमार सिंह, सीओ चंद्रकांत सिंह, प्रमोद कुमार रंजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि इत्यादि मौजूद थे।