*वृद्ध व लाचार की सेवा करना ही नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी:- विधाय‌क राजेश सिंह। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज… 

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के पटोरी अनुमंडल क्षेत्र में नेताजी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब  गरीब, वृद्ध, बीमार व लाचार के कल्याण के लिए लोग काम करें। देशभक्ति का जज्बा युवाओं में जगाने की जरूरत है। नेताजी के रास्ते पर चलकर ही देश का भला होगा। उक्त बातें नेताजी सुभाष‌चंद्र बोस जयंती में मुख्य अतिथि विधायक राजेश कुमार सिंह ने कही।

वहीं प्रखंड परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती देश प्रेम दिवस के रूप में मनायी गयी। इस  कार्यक्रम का शुभारंभ नवनिर्वाचित विधायक राजेश कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमति प्रेमलता, प्रो० हरि नारायण सिंह हरि, प्रशांत कुमार पंकज, डॉ० रविन्द्र राकेश, शिक्षाविद् राम निहोरा राय आदि ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

सर्वप्रथम आगंतुकों ने नेताजी के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ० रविन्द्रनाथ झा तथा संचालन ब्रजभूषण, नंद कुमार सिंह कुशवाहा ने संयुक्त रूप से किया। वहीं सुभाष चंद्र बोस कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं ने सम्मानित अतिथियों को चादर एवं पुष्प देकर सम्मानित भी किया।

इस  कार्यक्रम को जिला परिषद अध्यक्ष प्रेमलता, प्रशांत कुमार पंकज,पूर्व एमएलसी राणा गंगेश्वर सिंह, माकपा नेता मनोज प्रसाद सुनील, उप प्रमुख सिराज अंसारी, पिंकू सिंह, चंद्रशेखर सिंह, विजय कुमार सिंह, अखिलेश चौधरी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें इंतखाब आलम, सीताराम शेरपुरी, हरि नारायण सिंह हरि, पूर्व रेल राजभाषा अधिकारी द्वारिका राय सुबोध, मेराज रजा, डॉ० रविंद्र राकेश, प्रो० हरि नारायण सिंह हरि, नंद कुमार, दुखित महतो भक्तराज, आदि ने अपनी कविता के माध्यम से देश प्रेम का जज्बा जागृत किया।

इधर स्थानीय जी० एम० आर० डी० कॉलेज मोहनपुर में एनएसएस  इकाई के तत्वावधान में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125वीं जयंती मनायी गयी। इसकी अध्यक्षता सीनेट सदस्य प्रो० रामागर प्रसाद व संचालन डॉ० लक्ष्मण यादव ने किया। कार्यक्रम के मौके पर डॉ० संतोष कुमार, दिनेश प्रसाद, डॉ० सूर्यप्रताप, डॉ० संजीत लाल, डॉ० अफशां बानो, स्वाति राय,युगल किशोर राय, मंजू देवी, स्वयंसेवकों दिग्विजय, गुड्डू, सुजाता, रविंद्र,अजय,बबलू,विकास,सोनू,राहुल, रणधीर,आदित्य आदि शामिल थे।

Related posts

Leave a Comment