DVG
DESK
समस्तीपुर:-जिले के खानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों एवं निजी कोचिंग संस्थान के संचालकों की आवश्यक बैठक प्रखण्ड पदाधिकारी गौरी कुमारी की अध्यक्षता में प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गई।
इस बैठक में उपस्थित शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में वेहतर शैक्षणिक वातावरण निर्माण हेतु विद्यालय के शिक्षकों एवं निजी कोचिंग संस्थान के संचालकों के बीच आपसी समन्वय आवश्यक है।
चूंकि कोरोना काल में इस सत्र का अधिकांश समय विद्यालय बंद रहा हैं। जिस कारण बच्चों की पढ़ाई ठप्प हो गई है। अब समय काफी कम है।अतः कम समय में बच्चों के कोर्स पूरी करनी होगी।इसके लिए सभी लोग मिलजुल कर बच्चों के बेहतर के लिए काम करें।
ताकि बचे समय में उनका कोर्स पूरा हो सके और अच्छे अंक से वे परीक्षा पास कर सकें। उन्होंने कहा कि कोचिंग संस्थानों को विद्यालय अवधि में वर्ग संचालन नहीं किया जाना है। इसके साथ ही सभी विद्यालयों में समय सारणी के अनुसार वर्ग संचालन किया जाना आवश्यक है।
इस मौके पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी, बीआरपी शैलेंद्र झा, शिक्षक लाल बाबू, रूदल कुमार, महेश प्रसाद यादव, कमरुल होदा,मनोज कुमार ठाकुर,पवन कुमार महतो,कन्हैया झा,
सुरेश कुमार रजक के साथ साथ कोचिंग संस्थान के नितेश कुमार, नीरज कुमार, अनिल कुमार, अमित कुमार, शशिरंजन कुमार आदि उपस्थित थे।