*एसडीओ ने बकायेदारों का विद्युत कनेक्शन कटवाया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखण्ड क्षेत्र के बिजली बकायेदार हो जाएं सावधान नहीं तो विद्युत कनेक्शन कटने के साथ निलामवाद भी हो सकता है। विद्युत विभाग के एसडीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में मदुदबाद में बिजली बकायेदार उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध काटा गया।

वहीं  मदुदाबाद में कुल 45 उपभोक्ताओं का विद्युत संबंध विच्छेद किया गया। ज्ञात हो कि उपभोक्ताओं के यहां कुल 5 लाख 97 हजार रूपया बकाया था। विद्युत अभियंता कुंदन कुमार ने उपभोक्ताओं से अपील किया है की वह बकाया विद्युत बिल अविलंब जमा कर दें ताकि किसी तरह की कारवाई नहीं हो सके।

वहीं विद्युत कनेक्शन काटने के बाद भी जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर नीलामवाद दायर किया जाएगा। विद्युत विभाग के इस फरमान से विद्युत उपभोक्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है। इस मौके पर जेई हरिशचंद्र प्रसाद मुखिया, बालमुकुंद सिंह सहित मानव बल आदि शामिल‌ थे।

Related posts

Leave a Comment