रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के वाजितपुर बंबइया के आवास सहायक किए गए सेवा मुक्त। वहीं दिनांक/ 17/12/2020 को जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में रोसड़ा अनुमंडल की समीक्षात्मक बैठक की गई थी।
जिसमें वाजितपुर बंबइया के आवास सहायक आलोक कुमार के द्वारा जियो टैगिंग एवं लाभुकों को राशि भुगतान में की गई अनियमितता के आलोक में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश उप विकास आयुक्त समस्तीपुर को दिया गया था।
जिसके आलोक में जांचोपरांत दिनांक 18/01/2021 को उप विकास आयुक्त के द्वारा आवास सहायक आलोक कुमार की सेवा समाप्त कर दी गई है।