रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के ही नहीं बल्कि उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मिथिला दूध उद्योग के द्वारा समस्तीपुर में दही खाओ इनाम पाओ कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया गया। सभी ने कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
वहीं कार्यक्रम के विशेष अतिथि जिलाधिकारी समस्तीपुर शशांक शुभंकर द्वारा मिथिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (सुधा) समस्तीपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया गया। इसके साथ ही कार्यरत कर्मियों को अच्छे कार्य के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस कार्यक्रम के मौके पर मिथिला दूध उद्योग समिति के एमडी धर्मेंद्र श्रीवास्तव, संघ के अध्यक्ष उमेश राय, संघ के निदेशक मंडल सदस्य राजीव कुमार मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष श्याम शंकर प्रसाद ठाकुर एवं अशोक राय, मोहम्मद जमीरउद्दीन, संजय कुमार मिश्रा, डॉ० राजेश कुमार सिन्हा, राजेश सिंह एवं मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम में रस्सीकसा प्रतियोगिता मे खिलाड़ियों ने अपना जमकर प्रदर्शन किया। दूसरी और दही खाओ प्रतियोगिता में कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें से विभूतिपुर प्रखंड के मेहसी निवासी सीताराम सिंह ने सभी को पछारते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्होंने पूर्व के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा।