*ग्रामीणों ने विधायक राजेश कुमार सिंह को किया सम्मानित। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के  मोहनपुर प्रखण्ड क्षेत्र के माधोपुर पंचायत अंतर्गत सामुदायिक भवन परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह मनाया गया। वहीं मुख्य अतिथि भाजपा विधायक राजेश कुमार सिंह को समारोह के आयोजक और ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राजेश कुमार सिंह ने कहा स्वामी विवेकानंद जी हम युवाओं के प्रेरणा स्रोत तो थे ही किंतु उससे कहीं अधिक वे भारतीय संस्कृति के महान शिल्पकार थे। उनके सम्मान में अपने चरित्र को सांस्कृतिक बनाकर ही उनको याद करें। क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि आप सब के सहयोग से हम इस विकट परिस्थितियों से मोहिउद्दीननगर को निकालकर विकसित मोहिउद्दीननगर बनाने में कोई कोर कसर नही छोडेंगे।

यदि मैं ऐसा नहीं कर पाया तो विधायिकी से त्याग पत्र दे देना ही मैं अच्छा समझुंगा। मौके पर  मनोज सिंह, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान, प्रो० हरि नारायण सिंह हरि, संतोष पोद्दार, चंद्रभूषण सिंह, दिलीप राय, डोमन राय ने भी संबोधित किया। सभा की अध्यक्षता रामचंद्र पांडेय ने किया जबकि संचालन मिथिलेश झा ने किया।

इस कार्यक्रम के मौके पर विजय कुमार राय, सिद्धिनाथ राय,सुजीत कुमार सुमन,अजय पासवान,अरुण सिंह,बैजू राय,जीबु राय,गुड्डू ठाकुर, उमेश पासवान,उपेन्द्र राम, उमाशंकर राय,रवि सिंह, पप्पू सिंह आदि उपस्थित थे। इधर जी एम आर डी काॅलेज मोहनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को गोल्डेन जुबली भवन में स्वामी विवेकानंद की जयंती मनायी गयी। समारोह की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ० घनश्याम राय ने की।  विवेकानंद के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।

Related posts

Leave a Comment