नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के कलौंजर पंचायत अंतर्गत गंगौडा गांव के दर्जनों परिवारों का घर सहित भूमि बागमती नदी में वर्षो पूर्व कट गया।
लेकिन अभी तक सरकार और जनप्रतिनिधियों ने विस्थापित परिवारों की सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा है।
बताते चले कि गंगौडा गांव के रामफल साह, डोमन मिया, राजकुमार सिंह, छठू सहनी, बौऐलाल सहनी, महेंद्र सहनी ,हजारी पासवान, रूना सहनी, गणेश सहनी सहित दर्जनों परिवारों का घर सहित जमीन बागमती नदी के कटाव में कट जाने से विस्थापित होकर यत्र तत्र घर बना कर रहना पड़ रहा है।
वहीं बागमती की धारा में कटी घर का जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण कर इन लोगों को रहने का घर के लिए भूमि देने का आश्वाशन दिया गया था।लेकिन अभी तक प्रशाशन की ओर से कोई पहल नहीं की जा सकी है।बजिससे इन परिवारों को विस्थापित होकर गुजर बसर करने की मजबूरी बनी हुई है। इस बाबत माकपा नेता उमेश शर्मा ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर विस्थापित परिवारों को बासगीत पर्चा देकर बसाने की मांग करते हुए आंदोलन करने की चेतावनी देने की बात कही है।