PKL
DESK
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर:- प्रखंड अंतर्गत मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या-13 में निजी भूमि पर जबरन सड़क निर्माण हेतु मिट्टीकरण कार्य करने का एक मामला सामने आया है।
इस बाबत पीड़ित किसान निकटवर्ती बछवाङा प्रखंड के विशनपुर गांव निवासी चन्द्रदेव राय ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण कार्यालय दलसिंहसराय में एक परिवाद दायर कर न्याय की गुहार लगाते हुए उक्त मिट्टीकरण सह सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है।
वहीं दायर परिवाद में शिकायतकर्ता चन्द्रदेव राय ने कहा है कि मेरी मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत स्थित मौजा के खाता संख्या-76, खेसरा संख्या-5998 पर स्थानीय मुखिया दिनेश प्रसाद सिंह व पीआरएस ने अपने सहयोगियों मोती राय, संतोष कुमार शर्मा, प्रह्लाद शर्मा,अजय कुमार राय, इन्दल राय,
अजय कुमार आदि के सहयोग से मेरे निजी भूमि पर लगे लगभग 11 हरे-भरे पेड़-पौधों सहित 5 सिमेंटेड पीलर को उखाड़ कर फेंक दिया। वहीं जबरन सड़क निर्माण कार्य हेतु मिट्टीकरण कार्य शुरू कर दिया। विरोध करने पर ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया।
जब इसकी जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष को दी तो उन्होंने घटनास्थल पर जाने से अपनी असमर्थता व्यक्त किया। इस मामले को लेकर डीएम, एसडीओ व बीडीओ को भी आवेदन दिया गया है।