Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कोदरिया वार्ड संख्या- 5 निवासी अर्जुन कुमार ने अपने पिता के सड़क हादसे में मौत के बाद थाने में एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि मेरे पिता शंकर गिरी, उम्र 65 वर्ष, रामलखन गिरी,चंदन गिरी, दीपक गिरी व उमाकांत गिरी सभी आलमपुर कोदरिया निवासी बोलेरो गाड़ी संख्या बीआर 9 सी 3001 में सवार होकर सहरसा से अपने घर आ रहे थे।
इसी क्रम में जलई थाना अंतर्गत राज्य उच्च पथ संख्या 17 के बहरामपुर चौक के समीप पीछे से अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक नंबर बी आर 24 जी बी 0107 धक्का मार दिया। जिससे सभी लोग जख्मी हो गए। सभी को सदर अस्पताल सहरसा में भर्ती कराया गया।
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए सभी को पीएमसीएच व डीएमसीएच रेफर कर दिया। सभी लोग पैसा की व्यवस्था करने अपने गांव आलमपुर आ गए।जहां मेरे पिता शंकर गिरी का 09/01/21 को मृत्यु हो गयी।
दिए गए आवेदन में उन्होंने दावा किया है कि ट्रक चालक के लापरवाही के कारण घटना घटी। जिससे मेरे पिता की मृत्यु हुई है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि अग्रिम कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।