रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- मुजफ्फरपुर में बीती रात मोतीझील में मोबाइल कारोबारी से 70,000 रुपये की लूट व हत्या तथा आज मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र स्थित
बंधन बैंक में अपराधियों ने 16 लाख की लूट की वारदात पर राजद ने नीतीश सरकार पर हमला बोला है। वहीं राजद के प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने इन घटनाओ को अति-शर्मनाक बताते हुए कहा की नीतीश राज में कानून-व्यवस्था की शर्मनाक व दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।
बिहार में अराजक स्थिति हो गयी है, कानून -व्यवस्था पूर्णतः धवस्त है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधियों व माफ़ियाओं का बोलबाला है। सरकार इसी के इशारे पर चल रही है।
इसलिए प्रदेश की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है। लोग असुरक्षित हो गए है। वहीं हत्या, लूट जैसी वारदात तेज़ी से बढ़ने लगी है। अपराधी बेख़ौफ़ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अराजकता का आलम है
और सूबे में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। राजद प्रदेश सचिव जवाहर लाल राय ने ऐसी घटनाओं की पुनरावृति रोकने के लिए सरकार से अपेक्षित व न्यायोचित पहल करने तथा बिहार में बदहाल कानून -व्यवस्था को सुचारु की मांग सरकार से किया है।