*एक स्कार्पियो व तीन मोटरसाइकिल के साथ शराब चार कारोबारी गिरफ्तार, दो फरार। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज..

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के पुलिस की विशेष अभियान में सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार के नेतृत्व में पु०अ०नि० सह मुफ्फसिल थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह, पु०अ०नि० निशा भारती, डी०आई०यू० प्रभारी परमानंद कर्ण, डी०आई०यू० टीम एवं सेक्टर मोबाइल के साथ थाने से प्रस्थान किया गया। वहीं मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के धर्मपुर हाई स्कूल के पास रात्रि गश्ती के दौरान चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक स्कॉर्पियो, 3 मोटरसाइकिल और 6 मोबाइल बरामद किया है। इस घटना के संदर्भ में सदर डीएसपी प्रीतीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर प्रेस को बताया कि यह अपराधी शराब कारोबारी थे।

जिसका नेतृत्व मनीष कुमार उर्फ आरडीएक्स उम्र 25 वर्ष पिता मनोज कुमार वर्मा ग्राम मिश्रवलिया थाना सकरा जिला मुजफ्फरपुर कर रहा था। इनके अन्य तीन सहयोगी को भी पुलिस ने दबोच लिया है। बतादे की रात्रि करीब 3:30 बजे धरमपुर हाई स्कूल के पास पुलिस टीम को एक लाल रंग की स्कार्पियो वाहन दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो स्कॉर्पियो गाड़ी से कुछ व्यक्ति कूदकर भागने लगा।

जिसमें से एक व्यक्ति को पकड़ा गया। जिसने अपना नाम मनीष कुमार उर्फ आरडीएक्स बताया जो मुजफ्फरपुर जिले के सकरा का रहने वाला है। उसने भागने वाले अपराधी साथी का नाम राजीव कुमार उर्फ छोटु सिंह बताया जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभूपट्‌टी निवासी है। दूसरा अमरजीत झा जो मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलौथ का रहने वाला है, जिसके पास हथियार भी था।

इस दौरान लाल रंग की स्कार्पियो के तलाशी लिए जाने पर उसमें दो कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ। वहीं मनीष ने बताया कि हम लोग कुछ लड़कों के साथ अवैध रूप से शराब बेचने का काम करते हैं। हमारे भाड़ा में लिए गए मकान में अभी शराब बेचने वाले लड़के है जिसके आधार पर भाड़ा वाले मकान पर पहुंचे तो विदेशी शराब (18.45 लीटर) बरामद हुआ।

शराब बेचने वाला व्यक्ति पंकज कुमार पिता दिलीप राय जो समस्तीपुर के मुसापुर वार्ड नं-2 का है, रत्नेश कुमार पिता रामचन्द्र मंडल जो सुपौल जिले के भुराही का है तथा अवधेश कुमार पिता बृज़ू पासवान जो समस्तीपुर जिले के अमीरगंज धर्मपुर मोहल्ले का रहने वाला है। इन लोगों ने बताया की छोटु सिंह और अमरजीत झा शराब लाता है तथा यह लोग खुदरा में बेचते हैं।

Related posts

Leave a Comment