*हर घर नल-जल योजना में घोर अनियमितता के कारण जेई, पंचायत सचिव, वार्ड सचिव पर एफआईआर करने का आदेश जिलाधिकारी ने दिया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज…

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के विद्यापति प्रखंड में जिलाधिकारी के द्वारा औचक निरीक्षण एवं क्षेत्र भ्रमण किया गया।

जिसमें अपर समाहर्ता,  एडीएम, पीजीआरओ डीएसओ, जिला पंचायत पदाधिकारी, पीएचईडी, पीजीआरओ (PHED, PGRO) समस्तीपुर सदर, एडीएसएस (ADSS), एवं दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र के सभी वीडियो,

सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस बैठक में निम्नलिखित बातों पर चर्चा की गई:- ०१. हर घर नल का जल में दलसिंहसराय में हाउसहोल्ड इंट्री संतोषजनक पाया गया 97.5%।

०२. उजीयारपुर प्रखंड का हाउस होल्ड एंट्री बहुत खराब रहा 79%। ०३. मोरवा का हाउस हॉल्ड हिंदी 99% और पूछा कहां हो। हर घर नल का जल योजना में घोर अनियमितता के कारण घटहो और बुलाकीपुल के जेई पंचायत सचिव,

वार्ड सचिव पर एफआईआर (FIR) करने का आदेश हुआ, साथ ही साथ प्रपत्र क गठित करवाने का आदेश किया। एफआईआर नं० (FIR NO) एसपी को भेजने का आदेश दिया।

०४. उजियारपुर में 8 एफआईआर होगा हर घर का नल योजना के अंतर्गत एक मुखिया पर 7 वार्ड सदस्य पर होगा।

०५ .उजियारपुर प्रखंड के मनरेगा के जेई पर लापरवाही के कारण नल जल योजना में विभागीय कार्यवाही करने का आदेश प्राप्त हुआ।

०६. उजियारपुर प्रखंड के कलीहारा पंचायत पर विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया। ०७. कबीर अंत्येष्टि में दलसिंहसराय की स्थिति और असंतोषजनक पाई गई।

०८. उजियारपुर वीडियो से स्पष्टीकरण करने का आदेश प्राप्त हुआ।

Related posts

Leave a Comment