मो० फिरोज
समस्तीपुर:- जिले के सरायरंजन क्षेत्र से निकलने वाली गैस पाइप लाइन को बिछाने के लिए इंडियन ऑयल कंपनी की ओर से खेतों में खड़ी गेहूँ की फसलों को नष्ट कर देने से प्रखंड के किसान आक्रोशित हैं। वहीं किसानों का कहना है कि उनसे बिना अनुमति के आईओसी के कर्मी ने जेसीबी से गड्ढा खोद दिया।
जिससे खेतों में लगा गेहूं का फसल नष्ट हो गया है। इसको लेकर किसानों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगायी है। वहीं बथुआ बुजुर्ग पंचायत के किसानों ने अपने आवेदन में कहा है कि बीते 28 दिसंबर को कुछ लोग आये, जो अपना परिचय इंडियन ऑयल कंपनी का अधिकारी और अभिकर्ता के रूप में बताया। इसके साथ ही खेतों में लगी फसल एवं मोहल्ले से होकर गैस पाइप लाइन डालने की सुचना ग्रामीणों को दी,
और बिना अनुमति के जेसीबी से जबरन गड्ढा करने लगे। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया तो बदतमीजी से पेश आये। जब ग्रामीणों ने इसकी सुचना स्थानीय थाना को दी तो पुलिस के आने पर वे लोग खिसक गए। किसानों ने बताया कि बगैर जानकारी और उनकी सहमति के कंपनी के द्वारा उनके खेतों में गड्ढा कर दिया गया। जिससे उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा है।
उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त मामले में नष्ट हुई फसल का मुआवजा दिलाने एवं न्याय करने की मांग की है।