नवीन कुमार वर्मा।
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के बेसिक स्कूल सैदपुर की प्राचार्य नीलम कुमारी के अवकाश प्राप्ति पर विद्यालय परिसर में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया।इस कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य दीपक कुमार के द्वारा प्राचार्य नीलम कुमारी को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग, चादर भेंट स्वरूप दिया गया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्या ने कहा कि करीब तीस वर्षों तक इन्होंने विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवा प्रदान की जो सराहनीय है। इस कार्यक्रम नके मौके पर रवि रंजन चौधरी, शशि प्रकाश, संतोष कुमार, निर्मला कुमारी, सोनी कुमारी, आदित्य भूषण, मो० मुन्ना, कुंदन कुमार, चंदन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अशोक दास सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।