*कुल 12.91 लाख क्विंटल गन्ना का पेराई किया गया। हर खबर पर पैनी नजर।* इंडिया पब्लिक न्यूज..

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के  हसनपुर चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष मेहताब सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया  कि चीनी मिल 29 दिसंबर तक कुल 12.91 लाख क्विंटल गन्ना का पेराई किया गया। इसके  साथ ही किसानों से 10 दिसंबर तक गन्ना खरीद का भुगतान उनके संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है।

वहीं कार्यपालक अध्यक्ष ने किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने ऊपरी जमीन के खेतों में अधिक से अधिक सीओ 0238, सीओ 118 व सीओजे 85 की बुआई करें तथा निचली जमीन में सीओ 98014, सीओ एलके 94184 की बुआई करें। वहीं कार्यपालक सहायक शंभू प्रसाद राय ने जानकारी देते हुए बताया कि पेराई सत्र 2019-20 के किसानों के गन्ना मूल्य का रु० 4.73 लाख मात्र (0.02%) राशि बकाया है।

उक्त राशि वैसे किसानों का बकाया है जिन्होंने अब तक चीनी मिल में अपना बैंक खाता जमा नहीं कराया है। उन्होंने संबंधित किसानों से आग्रह किया है कि अविलंब अपना बैंक खाता चीनी मिल के कंप्यूटर शाखा में जमा कराएं। जिससे कि उनके लंबित गन्ना मूल्य का अविलंब भुगतान किया जा सके।

Related posts

Leave a Comment