इंडिया पब्लिक न्यूज़- *प्रशिक्षण के लिए अभ्यार्थियों को विजन इंडिया सेंटर भेजा। हर खबर पर पैनी नजर। (०३- न्यूूूज)*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- बी०पी०आई०यू० जीविका ताजपुर से प्रखंड एरिया कोडिनेटर संदीप कुमार, जे०आर०पी० अजय कुमार एवं सी०सी० स्वेता रानी के नेतृत्व में बिहार ग्रामीण कौशल प्रशिक्षण बिहार सरकार दिन दयाल उपाध्याय ग्रामीण विकाश प्रशिक्षण हेतु तीन अभ्यार्थियों को 120 दिवशीय इलेक्ट्रिशन प्रशिक्षण के लिए विजन इंडिया लिमिटेड सेंटर मुजफ्फरपुर के लिए भेजा। वहीं जानकारी देते हुए जेआरपी अजय कुमार ने बताया कि इस योजना में वैसे शिक्षित बेरोजगार अभ्यार्थियों को भेजा जाता है, जो बी०पी०एल० परिवार एवं जीविका स्वयं सहायता समूह से उनके परिजन जुड़े हो। इस योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के सुरभि जीविका स्वयं सहायता समूह गद्दोपुर से अनिल कुमार एवं प्रिंश राज तथा परिवर्तन जीविका स्वयं सहायता समूह मुरादपुर बंगरा से शतिष कुमार को चयनित कर भेजा गया। इसके साथ हीं जेआरपी अजय कुमार सिन्हा ने इन अभ्यार्थिओं को सन्देश देते हुए कहा है कि जिस मकसद से उनके माता-पिता उन्हें भेजा है, सही ढंग से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने माता-पिता के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रौशन करेंगे। यही मेरी शुभ कामनाएं है। इस मौके पर जेआरपीए अजय कुमार सिन्हा, एसी सन्दीप कुमार, सीसी स्वेता रानी सहित जीविका कार्यालय ताजपुर के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

02. *प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर माल्यार्पण।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कापन के दिवंगत शिक्षक स्व० राम यत्न कुमार के प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैल्यचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक याद किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उन्हें स्मरण करते हुए बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष राजा राम महतो, समाजसेवी अभिषेक कुमार अनल ने उन्हें एक समर्पित और आदर्श शिक्षक बताया निजी स्कूल, खोकसाहा के प्राचार्य जितेंद्र कुमार, रामानंद दिनकर,उमेश कुमार, संतोष कुमार, रंजीत कुमार,सौरभ कुमार,अमरेश कुमार समेत कई गणमान्य लोगों ने उन्हें शिक्षा जगत का नायाब हीरा बताया। वहीं क्षेत्र के शिक्षा प्रेमियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने उन्हें श्रद्धा सुमन समर्पित किया।

03. *नल जल योजना की राशि लेकर निर्माण कंपनी का कर्मी गायब,  मुखिया से लगाई गुहार। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के धर्मपुर बांदे पंचायत के पांच वार्डों में ढाई वर्षो बाद भी नल जल योजना का काम नहीं हो सका है। वहीं वार्ड संख्या एक, दो,नौ, तेरह एवं सत्रह के वार्ड सदस्यों के अनुसार नल जल योजना का काम नहीं पूरा होने से हजारों आम जनों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पंचायत के चार वार्ड सदस्यों के अनुसार सुर्जा गीता एजेंसी के एक कर्मी ने चार वार्ड के वार्ड सदस्यों से पचास लाख से अधिक ही राशि लेकर अतिशीघ्र काम शुरू करने का आश्वासन दिया था। ढाई साल बीत जाने के बावजूद कर्मी द्वारा काम पूरा नहीं कराया गया। पूछे जाने पर टालमटोल एवं बहानेबाजी की जा रही है। ग्रामीणों के दबाव पर एक बार कर्मी को घंटों बंधक बनाकर रखा गया।

मुखिया की पहल परअति शीघ्र काम शुरू किए जाने के आश्वासन के बाद कर्मी को बंधक से मुक्त कर दिया गया। कर्मी द्वारा सभी वार्ड सदस्यों को पांच लाख का चेक लौटाने की बात बताई जा रही है। वार्ड सदस्यों के अनुसार एसबीआई मोरबा में इन चेकों को जमा किया गया है लेकिन चेक बाउंस हो जाने की संभावना से हड़कंप मचा हुआ है। वार्ड सदस्यों द्वारा पूर्व जिला पार्षद अशोक दास एवं मुखिया विभा देवी से कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी से अतिशीघ्र काम शुरू करवाने या राशि लौटवाने की गुहार लगाई गई है। वहीं मुखिया विभा देवी द्वारा प्रखंड के पदाधिकारियों से परामर्श के बाद आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment