Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के मऊ बाजार से 16 महीने पहले अपहृत एक युवती की बरामदगी अब तक नहीं हुई है। जहां प्रशासन की परेशानी बढ़ गयी है, वहीं दूसरी ओर अपहृता के स्वजन भी चितित हैं। बताया जाता है कि शादी की नीयत से अपने पड़ोसी द्वारा अपहरण किए जाने की शिकायत की थी। थाने में कांड संख्या 93/19 के तहत मामला दर्ज होने के बाद सक्रियता में आई पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी किया। इधर इस मामले का नामजद अभियुक्त मऊ बाजार निवासी परम राय का पुत्र रणजीत राय लगातार बढ़ रहे पुलिसिया दबिश के बाद उच्च न्यायालय से जमानत पर रिहा हो गया है। वहीं दूसरे आरोपित सिहमा गांव निवासी हरिचरण राय उर्फ बतहू राय के पुत्र विकास कुमार राय को पुलिस ने बुधवार की संध्या को बजरंगी चौक के समीप से गिरफ्तार कर लिया। वहीं एसएचओ शिवजी पासवान एवं कांड के अनुसंधानकर्ता अरविद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता के मद्देनजर आरोपित के निःसंदेही पर बहुत जल्द अपहृता की बरामदगी को लेकर संभावित जगहों पर छापेमारी की जाएगी। शीघ्र ही परिणाम सामने होंगे। आपको बता दे कि अपहृत युवती के मामले में एसपी विकास बर्मन ने सोमवार की शाम मऊ बाजार पहुंचकर अपहरण की घटना में अब तक हुई पुलिसिया कार्रवाई की अद्यतन जानकारी ली थी। एसपी ने पीड़ित परिवार से पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया था। पीड़िता द्वारा अब तक अपनी पुत्री की बरामदगी नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए बरामदगी की गुहार लगाई थी। आरोपित विकास कुमार राय को गुरुवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।