जकी
समस्तीपुर:- जिले के वारिसनगर प्रखंड के सारी पंचायत के सारी गांव वार्ड संख्या 7 में मंगलवार को नावार्ड द्वारा संपोषीत सारी कृषक क्लब एवं ज्योती कृषक क्लब मथुरापूर के तत्वावधान में पशु कृषकों के लिए आम सभा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माँ धनमा ज्योती जागृति सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुरेश कुमार ने की। इस अवसर पर पशु पालन विशेषज्ञ डॉ० पवन कुमार ने पशुओं के अन्दर बिमारियों के बारे में विस्तार पुर्वक बताया। उन्होने कहा की इस समय पशुओं में विभिन्न प्रकार की बिमारी फैली हुई है जैसे छेड़ा बिमारी (दस्त), लीवर फ्लू आदि बिमारी से पशु ग्रसित है। उन्होने कहा की समय रहते पशुओं को बिमारियों से बचाने के लिए अवश्य ईलाज कराएं। ईधर माँ धनमा ज्योती जागृति सेवा संस्थान के अध्य्क्ष सुरेश कुमार ने पशु सम्बंधित विस्तार पुर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर वारिसनगर ब्लॉक के पशु चिकित्सक डॉ० पवन कुमार के द्वारा दर्जनो पशुओं के लिए दवा वितरण की गई। जिसमें पशु कृषकों में रीता देवी, कौशल्या देवी,आशा देवी, देव लक्ष्मी देवी,संगीता देवी, प्रमिला देवी, रेखा देवी, कृष्णा देवी आदि का नाम शामिल है। इस मौके पर डॉ० पवन कुमार के अलावा समन्वयक कृष्णा देवी, सहायक समन्वयक कमल किशोर राय, राम अनुप महतो, औसेफा निदेशक देव कुमार, सौरभ कुमार, गीता देवी आदि मौजुद थे।