नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर:- जिले में नेहरू युवा केंद्र समस्तीपुर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा विश्व एड्स दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पप्पू कुमार ने पूसा प्रखंड एवं कल्याणपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। इसी कड़ी में कार्यक्रम के अध्यक्षता एकता युवा मंडल के अध्यक्ष मोहम्मद एजाज ने किया। वहीं पप्पू कुमार ने सैदपुर पंचायत के कनुआ गांव के पासवान टोला में लोगों को जागरूक करते हुए बताया एड्स के बारे में और विस्तार से चर्चा किया। उन्होंने अवगत कराया कि आप कोई भी भ्रांति में न रहे आपके पास आपके पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र, आशा, एएनएम आंगनबाड़ी केंद्र सेविका, सहायिका से तमाम सुविधा उपलब्ध है। भारत सरकार एवं बिहार सरकार के द्वारा हर योजना चलाई जा रही है। उसका लाभ ले और सही जानकारी लेकर अपने दैनिक जीवन में इसका उपयोग करें। इससे आप इस बीमारी से बच सकते हैं और अपने परिवार समाज के लोगों को भी बचा सकते है। इस कार्यक्रम के मौके पर संतोष पासवान, संदेश्वर पासवान, सोनू पासवान, अंजली देवी, जुलेखा देवी, आरती देवी, राजकुमारी देवी, इंदु देवी, हीरालाल पासवान, मनोज पासवान, राहुल कुमार, लक्ष्मी कुमार आदि उपस्थित थे।