नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर चौक पर रुई दुकान में जेरेनेटर के साइलेंसर से निकली चिंगारी से आग लग गई। जिसमें हजारों रुपए की संपत्ति जल कर राख हो गया। वहीं ग्रामीणों व स्थानीय पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को कल्याणपुर चौक स्थित केडिया रजाई दुकान में अचानक जेरेनेटर से आग लग गई।वहीं दुकान जितवरिया पंचायत के लक्षरामपुर गांव निवासी मोहम्मद तेलगी के पुत्र मोहम्मद लालो की बताई गई है।आग लगने से दुकान में रखे रूई से बनने वाले सामान व हज़ारों रुपए के रूई जल कर राख हो गया। इस संदर्भ में सीओ अभय पद दास ने बताया कि कर्मचारी को बोल कर नुकसान की जांच की जा रही है।