नवीन कुमार वर्मा
समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर चौक से कार सहित दो विदेशी शराब कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार। वहीं एक कार बीआर 06 सी 8672 पर लदी 10 कार्टून विदेशी शराब के साथ लदौरा गांव निवासी के राजेश्वर सिंह का 35 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार, दूसरा व्यक्ति मालीपुर गांव निवासी दिगंबर राय का पुत्र 23 वर्षीय छोटू कुमार के रूप में पहचान हुई है। वहीं कल्याणपुर थाना अध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गस्ती के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया गया।