*अग्निपीड़ितों के बीच बांटी गई अनुदान की राशि। हर खबर पर पैनी नजर।*


JKA
Desk

समस्तीपुर/खानपुर:-  अंचलाधिकारी खानपुर के द्वारा रेबड़ा पंचायत के सात अग्निपीड़ितों के बीच अनुग्रह अनुदान राशि की दूसरी एवं तीसरी किश्तों के रूप में 6800 रु० प्रति परिवार को वितरण किया गया। बता दें कि पिछले दिनों रेबड़ा पंचायत के वार्ड नं०- 2 सिंगियाही गांव में आगजनी हो गई थी। जिससे देखते ही देखते 7 घर पूर्णतः जलकर राख हो गया था। वहीं अनुदान लेने वालों में भाग्यनारायण राय, सुरेंद्र राय, शत्रुघ्न राय, राधेश्याम राय, दिनेश राय, केदार राय उपस्थित थे। इस मौके पर शिक्षक लाल बाबू अंचल नज़ीर मोहन कुमार सिंह, रविन्द्र राय आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment