गड़बड़ी होने पर नपेंगे पंचायत सचिव:-बीडीओ।
JKA
DESK
समस्तीपुर:- जिले के खानपुर पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर आज प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागर में प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायत सचिवों की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने की, जबकि संचालन शिक्षक लाल बाबू ने किया। वहीं
बैठक में उपस्थित पंचायत सचिवों को सम्बोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने कहा कि पंचायत चुनाव 2021 के लिए मतदाता सूची का विखंडन का कार्य निर्धारित समय में शुद्धता के साथ करना है। इसके लिए 01/01/2020 की अहर्ता तिथि में जो मतदाता सूची का प्रकाशन हुआ है, उसी से विखंडन किया जाएगा।इसमें किसी तरह की चूक अपेक्षित नहीं है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वार्ड स्तर पर मतदाता सूची का निर्माण करना है। कोई भी मतदाता छुटे नहीं औऱ अन्य वार्ड में किसी का नाम नहीं जाय इस बात का ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो पंचायत सचिव नपेंगे। इस मौके पर ठक्कन राम,कैलाश बैठा, प्रेमकांत सिंह, अशोक कुमार दत्त,रूदल कुमार, राम प्रवेश सिंह दिनेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।