*राष्ट्रीय लोक समता पार्टी की समीक्षा बैठक का आयोजन। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- राष्ट्रीय लोक समता पार्टी बिहार प्रदेश के निर्देश पर मोरवा- १३५ विधानसभा चुनाव की हार की समीक्षा बैठक निजी कोचिंग संस्थान ताजपुर बस स्टैंड के समीप की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने किया। वहीं बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सह प्रभारी ब्रजेन्द्र कुमार उर्फ पप्पू ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में हम हार जरूर गये है। लेकिन हिम्मत नहीं हारे हैं। हमारे नेता उपेन्द्र कुशवाहा का कहना है कि संगठन का मजबूती पर ही हमारा भविष्य निर्भर है। जब तक संगठन का विस्तार पंचायत स्तर तक नहीं होगा तब तक हम आगे की लराई नहीं जित सकते हैं। संचालन राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा के रंजीत कुमार ने किया।

उन्होंने कहा कि किसानों के साथ सौतेला व्यवहार हो रहा है। लेकिन किसानों की समस्याओं को समाधान करने वाले लोग नहीं है। आज किसान आन्दोलन कर रहा है और सरकार उससे वार्ता नहीं कर रही है हम सरकार से मांग करते हैं कि अविलंब आन्दोलन खत्म हो। इस समीक्षा बैठक में शामिल प्रदेश महासचिव बब्वन यादव, प्रदेश महासचिव रेयाज उद्दीन, आदित्य कुमार ठाकुर, देवव्रत कुशवाहा, ब्रजकिशोर शर्मा, गुरूदेव साह, राजेश कुमार विद्यार्थि, रामनाथ सिंह, लाल बाबू सिंह, अमरजीत कुमार, आफताब आलम, संजीत शर्मा, अरूण पाल, इन्द्रजीत कुमार, मनोज कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, रामजतन सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह, गणेश कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

             
         

Related posts

Leave a Comment