Dk
Desk
समस्तीपुर:- क्षेत्र भ्रमण के दौरान प्रखंड के भरपुरा- पटपारा पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय चोचाही भरपुरा के प्रांगण में वर्तमान विधायक कॉ० अजय कुमार का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में लोगों ने मिथिला परंपरा के अनुसार पुष्पमाला, चादर, पाग, डायरी एवं कलम देकर विधायक को सम्मानित किया।
इस समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने प्रखंड को भ्रष्टाचार मुक्त कराने के लिए आगामी 23 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोगों से अपील किया। इस मौके पर माकपा नेता सिया प्रसाद यादव, विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम प्रकाश सिंह, शिक्षक राम विनोद पंडित, शिव शंकर सिंह, कैलाश प्रसाद सिंह, रामबाबू सिंह, मुकुंद कुमार शर्मा एवं बृजनंदन सिंह, नंदकिशोर सिंह, श्याम बाबू सिंह, हरिदेव सिंह, विजय किशोर सिंह, चंद्र प्रकाश सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।