*किसान चौपाल का हुआ आयोजन। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के मोहिउद्दीननगर प्रखण्ड क्षेत्र के कुरसाहा पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में कृषि विभाग द्वारा किसान चौपाल का आयोजन किया गया। वहीँ किसान चौपाल का उदघाटन करते हुए पंयायत समिति सदस्य पार्वती देवी ने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए कई योजनाओं को संचालित करती है। लेकिन आम किसानों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। किसानों को समय पर अनुदानित बीज और खाद का लाभ मिले इसकी व्यवस्था विभाग को करनी चाहिए। इस  कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्वती देवी एवं संचालन एटीएम धनंजय सिंह ने किया। वहीं एटीएम धनंजय सिंह ने किसानों के बीच विस्तार से कृषि इनपुट अनुदान योजना 2020-21, किसान पुरस्कार योजना, आत्मा योजना, सुक्ष्म सिंचाई व जैविक खेती के बारे में बताया एवं किसानों से तकनीकी ढंग से खेती करने का सुझाव दिया। इस कार्यक्रम के मौके पर  विरेन्द्र राय वार्ड सदस्य, कृषि समन्वयक गरीबनाथ राय, शिवनाथ राय, विनोद राय आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment