15 दिसम्बर तक होगा इग्नू में नामांकन।
Dk
Desk
समस्तीपुर:- समस्तीपुर महाविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र में नामांकन लेने की तिथि 15 दिसम्बर तक विस्तारित कर दी गई है। इस आशय की जानकारी देते हुए समस्तीपुर महाविद्यालय इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्यवक प्रोफेसर कुशेश्वर यादव ने कहा कि वैश्विक कोरोना महामारी के कारण छात्रहित को देखते हुए जून 2020 सत्र के नामांकन को बढ़ाकर 15 दिसम्बर 2020 तक कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर 2020 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन का काम भी चल रहा है। जिसकी अंतिम तिथि 15 जनवरी 2021 है । उक्त अध्ययन केन्द्र पर छात्र स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकन ले सकते हैं।