*स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, 50 महिलाओं ने ली चिकित्सकीय परामर्श। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के डॉ० आरपी मिश्रा हॉस्पिटल परिसर में डॉ० आर पी मिश्रा स्वास्थ्य सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से मशहूर चिकित्सक डॉ० आर के मिश्रा की अध्यक्षता में गर्भवती महिलाओं व प्रसूताओं के लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 50 महिलाओं व प्रसूताओं ने अपनी-अपनी परेशानियों का समाधान जान पाई। इस साप्ताहिक स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉ० आर पी मिश्रा स्वास्थ्य सेवा ट्रस्ट की सचिव सह स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ० कनुप्रिया मिश्रा ने कहा कि गर्भवती व प्रसूता स्त्रियों में रोग प्रतिरोधी क्षमता स्वाभाविक रूप से कमजोर पड़ जाती है।

वही स्तनपान करने वाले शिशु का स्वास्थ्य मां के स्वास्थ्य पर निर्भर करता है। इसलिए सर्दी के दिनो में जच्चा-बच्चा दोनों को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। वहीं डॉ० मिश्रा ने कहा कि इस मौसम जरा सी असावधानी से आपके शिशु को कई तरह के शीतजनित रोग हो सकते हैं। जिसमे निमोनिया सबसे आम बीमारी है। इस कार्यक्रम के अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ० राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि यदि नाक बहता है, शिशु लगातार रो रहा है या कराह रहा है तो घबराएं नहीं सावधान हो जाएं और तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें। वहीं स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ० कनुप्रिया मिश्रा ने कहा नव प्रसूता महिला को कमजोरी, होठों में नीलापन, कंपकपी के साथ बुखार, सीने में दर्द या बेचैनी, उल्टी, दस्त, सांस लेने में दिक्कत, गाढ़े भूरे बलगम के साथ तीव्र खांसी, भूख न लगना, जैसे कोई भी लक्षण दिखे तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें। आगे डॉ० मिश्रा ने कहा कि सामान्य अवस्था में भी शरीर को अच्छी तरह से ढक कर ही घर से निकलें, अधिक से अधिक गुनगुना पानी का सेवन करें। गुनगुने दूध में  हल्दी घी मिला कर पीने से ठंड से हुई क्षति को कम किया जा सकता है और पत्तेदार व रेशेदार फल सब्जी का अधिक से अधिक उपयोग करके शरीर के रोग प्रतिरोधी क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इस कार्यक्रम के अवसर पर मौजूद महिलाओं और प्रसूताओं को मुफ्त विटामिन व अन्य आवश्यक दवाएं भी दी गई।

Related posts

Leave a Comment