रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर स्थित शाखा जितवारपुर से हटा कर मुख्य शाखा के साथ मर्ज किए जानेे निर्णय के खिलाफ “महागठबंधन संघर्ष समिति” के बैनर तले समस्तीपुर कॉलेज परिसर में “अनिश्चितकालीन धरना-सह -सत्याग्रह” आज शनिवार को छठें दिन भी जारी रहा l राजद , कांग्रेस, माकपा , भाकपा तथा भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बैंक प्रबंधन एवं कॉलेज की प्राचार्या के खिलाफ जम कर नारेबाजी की l आंदोलनकारियों ने कॉलेज की प्राचार्या तथा बैंक प्रबंधन को धरना स्थल पर बुलाने की मांग की तथा कहा कि बैंक प्रबंधन से जब तक लिखित सहमति-पत्र नहीं मिलेगा तब तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा l मौके पर आयोजित सभा में “महागठबंधन संघर्ष समिति ” के संयोजक -सह -माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय ने कहा कि समस्तीपुर कॉलेज में अवस्थित बैंक तथा पोस्ट ऑफिस को बचाने व कॉलेज में बदहाल व्यवस्था को सुचारु करने की मांगों को लेकर जारी “धरना-सह -सत्याग्रह” अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा।
भाकपा के जिला मंत्री सुरेन्द्र सिंह मुन्ना , राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर रहमान फैज , माकपा अंचल मंत्री उपेन्द्र राय, माकपा नेता प्रोफेसर दिनेश कुमार राय, ए. हादी, उमेश कवि, रघुनाथ राय, रामलौलीन राय, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष डोमन राय, सरपंच संघ के प्ंड अध्यक्ष विष्णु राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , जिला राजद महासचिव रामविनोद पासवान , मनोज कुमार राय, भाकपा माले नेता मोo ऐनुल हक, नथुनी सदा , खेत मजदूर सभा के अंचल मंत्री अशोक राय, जनसंस्कृति मंच के अमलेन्दु कुमार , मीम सेना के जिलाध्यक्ष सैयद दानिश रहमान , मोo अरमान , युवा कांग्रेस के जिला महासचिव मोo नूर आलम , छात्र राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि यादव उर्फ शशि राज, पूर्व शिक्षक रामउचित राय, संजय कुमार शर्मा , कांग्रेस नेता शिवनाथ हजारी, अनिल कुमार तिवारी , गोपाल शर्मा , जयलाल राय, राजेश कुमार साह, प्रमोद कुमार पप्पू , इंद्रमणि राय, अनिल कुमार राय, पंकज पोद्दार , अरुण कुमार राय, लालू कुमार रामाशीष राय, मोo वसीम अख्तर, देवनारायण शर्मा , रुपेश राय, मोo बरकत, राजनारायण राय, अमरेश कुमार , पुष्पम कुमार , बसंत कुमार , चन्दन कुमार , रविश कुमार , राजेश कुमार , संतोष कुमार , कुशुम देवी , मैहरुन खातून, जैबुन खातून , रसीदा खातून , रुबैदा खातून , निर्मला देवी , रूना देवी , चन्द्रकला देवी , सीता देवी , सजदा खातून राजेश कुमार राय, दीपेश कुमार सहित सैकड़ो स्थानीय ग्रामीण भी मौजूद थे l सभा की अध्यक्षता माकपा नेता प्रोफेसर दिनेश कुमार राय ने की l