Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के रोसड़ा अनुमंडल क्षेत्र के सिंघिया थाना के राजघाट निवासी रविंद्र कुमार ने जमीनी विवाद में मारपीट व जबरदस्ती जमीन जोत लेने की घटना को लेकर थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। इस घटना के संबंध में पीड़ित ने बताया कि मैं अपने खतियानी जमीन जो मेरे पिता स्व० राम पुकार यादव के नाम से जमीन है जिसे जोतकर गेंहू बोया। उसी जोत के जमीन पर जबरन लाठी के बल पर मो० जमाल व मो० कौशर दोनों पिता मो० सहमत ग्राम बरणा, थाना कुशेश्वरस्थान निवासी व अज्ञात 10 लोग मेरे जमीन पर आया और बोला इधर का जितना जमीन है उसमे से आधा जमीन हमलोग जोतेंगे और आधा जमीन तुम।जिसका विरोध करने पर वह लोग देशी कट्टा लहराते हुए मेरे साथ लप्पर थप्पड़ से मारपीट किया और मेरे जमीन में लगा गेंहू के खेत को जोत दिया। मारपीट के क्रम में मेरे जेब से 4000 रुपए व सोने का चेन छीन लिया और बोला दुबारा इस जमीन पर पैर नहीं रखना। इसी को लेकर पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। वहीं सिंघिया थाना कांड संख्या 185/20 दर्ज करते हुए पुलिस आगे कि तहकीकात में जुट गई हैं।