*पूर्व अध्यक्ष के चालक पर हुए हमले की प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर भेजा जेल। हर खबर पर पैनी नजर।*

Dk
Desk

समस्तीपुर:- जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया दिव्य धाम के पास महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मंजू प्रकाश, के गाड़ी चालक पर नशेरियो के द्वारा हमला की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। जिसमें पतैलिया के तीन युवक को नामजद किया गया है। पुलिस घटना में संलिप्त नसेड़ी दुर्गेश कुमार सिंह को जेल भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पतैलिया स्थित मुक्तिधाम मंदिर के पास पूर्व विधायक रामदेव वर्मा की पत्नी एवं पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष मंजू प्रकाश के गाड़ी चालक के साथ एक बाइक पर सवार तीन युवक नशे की हालत में मंजू की गाड़ी को रोक कर चालक के साथ मारपीट करना प्रारंभ कर दिया। गाड़ी में बैठी मंजू प्रकाश ने  उतर कर चालक को बचने गई तो  उसके साथ भी धक्कम मुक्की गाली गलौज करने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें पतैलिया निवासी दुर्गेश सिंह, बम बम पासवान एवं फुचो सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कराई। घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मैं अपने निजी कार्य से नरहन गई थी। वापस घर पतैलिया लौटने के क्रम में भुसवर बांध पर से ही एक बाइक पर सवार तीन युवक जो नशे की हालत में था। वह राहगीरों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था।  जैसे ही दिव्य धाम के पास हमारी गाड़ी आगे बढ़ा की बाइक रोककर मेरे ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगा। यह देख मैं बचाने गई तो मेरे साथ भी हाथापाई किया जिसमें चूड़ी टूटने के कारण हाथ में गर गया एवं उस से खून निकलने लगा।

Related posts

Leave a Comment