Dk
Desk
समस्तीपुर:- जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भाई-बहन के अगाध प्रेम का प्रतीक अलौकिक सामा- चकेवा पर्व पूरे जिले में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। वहीं पटोरी के गंगा नदी, नरहन, सिंघिया घाट के गंडक नदी,कल्याणपुर के दैता पोखर,बैती नदी एवं मुस्तफापुर के विभिन्न पोखरो में बहनों ने भाईयों के खुशी की दुआ मांगते हुए नम आंखों से सामा- चकेवा का विसर्जन किया। बता दें कि सामा-चकेवा बिहार का अलौकिक लोकनाट्य पर्व है, जो प्रत्येक वर्ष कार्तिक मास में शुक्ल पक्ष की सप्तमी से पूर्णमासी तक मनाया जाता है। इस अलौकिक लोकनाट्य पर्व में कन्याओं एवं महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से गाए जाने वाले गीतों में प्रश्न एवं उत्तर के माध्यम से विषय वस्तु प्रस्तुत की जाती है।