*महिलाओं को मिला आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- जिले के यूनियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान केंद्र की ओर से 30 दिवसीय सिलाई- कढ़ाई नि:शुल्क प्रशिक्षण के उपरांत 25 प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर केंद्र के निदेशक केसी मलिक ने फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में रोजगार की विभिन्न पहल को रेखांकित कर प्रशिक्षणार्थियों के लिए लाभप्रद बताया।

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक पी०के० सिंह ने महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाओं की चर्चा की एवं उन्होंने इन योजनाओं के लिए ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बैंको से आग्रह किया। इस कार्यक्रम के मौके पर आर०से०टी० की प्रशिक्षिका अलका राज ने सिलाई की गुणवत्ता एवं इसमें भविष्य बनाने के गुर सिखाई। इस मौके पर आर०से०टी के फकेल्टी श्रवण कुमार झा एवं अलका शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment