*दौरम मधेपुरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए चलेगी विशेष रेल गाड़ी। हर खबर पर पैनी नजर।*

रमेश शंकर झा

समस्तीपुर:- पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने छठ महापर्व के उपरान्त होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उद्देश्य से दिनांक 29/11/2020 को समस्तीपुर मंडल के दौरम मधेपुरा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच एकतरफा विशेष रेल गाड़ी, गाड़ी संख्या:- 05561चलाने का निर्णय लिया है। यह रेलगाड़ी पूर्णतः आरक्षित गाड़ी होगी, जिसमें शयनयान श्रेणी के 10, एसी/3 के 02, 2एस श्रेणी के 07 तथा 02 जेनरेटर कार सहित 21 कोचों का समायोजन होगा।

यह गाड़ी दौराम मधेपुरा से दिनांक 29/11/2020 को 09:00 बजे प्रस्थान करेगी तथा सहरसा- 09:35/10:00, सिमरी- बख्तियारपुर- 10:18/10:20, मानसी- 11:10/11:12, खगड़िया- 11:28/11:30, हसनपुर रोड- 12:08/12:10, समस्तीपुर- 13:20/13:25, मुजफ्फरपुर- 14:15/14:20, हाजीपुर- 15:20/15:25, पाटलीपुत्रा, दीनदयाल उपाध्याय, सतना, जबलपुर, ईटारसी होते हुए दिनांक 30/11/20 को 23:45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुँचेगी। इस गाड़ी में यात्रा हेतु अग्रिम आरक्षण अनिवार्य होगा तथा यात्रा के दौरान कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिशा-निर्देशें का पालन करना होगा।

Related posts

Leave a Comment