रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव ने देशव्यापी हड़ताल के समर्थन में सड़क पर उतरे। बी.एस.एस.आर. यूनियन के सदस्यों सहित देशभर के सभी मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव तथा विक्रय प्रतिनिधि ने अखिल भारतीय संगठन/ एफ.एम.आर.ए.आई. के आह्वान पर देशव्यापी आम हड़ताल में शामिल हुए। हड़ताल को सफल करते हुए अपने निम्नलिखित मांग समाचार पत्र के माध्यम से भारत सरकार के प्रधानमंत्री तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री को पुनः डाक के द्वारा मांग पत्र भेजा गया। साथ ही साथ भारत के प्रधानमंत्री तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री मांग किया गया कि अविलंब निम्नलिखित मांगों को पूरा किया जाए।
*संगठन की मांग:-*
०१. विक्रय प्रतिनिधि अधिनियम (सेवा शर्त) – 1976 के सभी प्रावधानों को सभी कंपनियों में लागू की जाए, सभी विक्रय प्रतिनिधियों के लिए सभी प्रावधानों को लागू की जाए। किसान विरोधी कृषि कानून तथा श्रमिक विरोधी श्रम कानून को केंद्र सरकार अभिलंब वापस ले।
०२. दवा का दाम कम किया जाए और दवा पर से जी.एस.टी. समाप्त किया जाए।
०३. सार्वजनिक क्षेत्र की दवाई कंपनियों को पुनर्जीवित की जाए और सस्ती दवा भारतीय लोगों को उपलब्ध कराई जाए।
०४. सभी दवा उत्पादकों कंपनियों में एक समान रूप से यू.सी.पी.एम.पी. कोड को लागू किया जाए। ०५. जो परिवार आयकर के क्षेत्र में नहीं आते हैं, उन परिवारों को 7500 रूपया प्रति माह आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। ०६. किसान एवं मजदूर विरोधी कानून को अविलंब वापस लिया जाए। ०७. निजीकरण पर रोक लगाई जाए , बैंक, बीमा, रेलवे, विमान, पेट्रोलियम, कोयला, हेल, भेल, जैसे सार्वजनिक उपक्रम को निजीकरण पर रोक लगाया जाए। ०८. सार्वजनिक क्षेत्र के सभी उपक्रमों को सुदृढ़ किया जाए। ०९. शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार की समुचित व्यवस्था की जाए। १०. बढ़ती हुई बेतहाशा महंगाई पर अभिलंब रोक लगाई जाए। ११. दवा तथा मेडिकल सामानों को ऑनलाइन बिक्री बंद किया जाए। १२. बिना व्यवधान के जरूरत बाले दवाओं का उत्पादन सरकारी कंपनियों के द्वारा सुनिश्चित किया जाए और आसानी से आम जनमानस के लिए आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए। १३. सभी छात्रों के लिए निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था , नौजवानों को योग्यता के अनुसार रोजगार तथा बुजुर्गों को उत्तम स्वास्थ्य की नि:शुल्क व्यवस्था किया जाए।
उपरोक्त सभी मांगों को लेकर सभी दवा विक्रय प्रतिनिधि जो सामान्य रूप से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव से जाने जाते हैं 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल में उपस्थित रहे। आज का मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का हड़ताल सफल रहा। पूरे भारतवर्ष में मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव ने आम जनमानस की मांग तथा अपनी मांगों के लिए हड़ताल पर रहे तथा देश प्रेमी जनता से हड़ताल को सफल बनाने का अपील किए। इसके साथ ही बी.एस.एस.आर. यूनियन कार्यालय भोला टॉकीज चौक से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो ताजपुर रोड, के. ई. इंटर कॉलेज रोड, काशीपुर चौक, हॉस्पिटल रोड, मुख्य मार्ग होते हुए ओवर ब्रिज के समक्ष ट्रेड यूनियनों के संयुक्त सभा में सम्मिलित होकर सभा को संबोधित किया। सभा का संबोधन बी.एस.एस.आर. यूनियन के राज्य सचिव संजय कुमार तथा बी.एस.एस.आर. यूनियन के समस्तीपुर इकाई के जिला सचिव श्यामसुंदर कुमार ने संबोधित किया तथा अपनी मांगों को जनता के बीच में रखें। सभा के संबोधन के बाद मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का मोटरसाइकिल रैली ओवरब्रिज पार करते हुए स्टेशन रोड, मूलचंद रोड, मारवाड़ी बाजार, रोसरा रोड होते हुए पुनः मुख्य मार्ग के द्वारा अपने बी.एस.एस.आर. यूनियन कार्यालय पहुंचा। वहीं मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की सभा कार्यालय में की गई। मोटरसाइकिल रैली में समस्तीपुर के तमाम मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव उपस्थित रहे। बी.एस.एस.आर. यूनियन के सचिव श्याम सुंदर कुमार, इकाई अध्यक्ष मिहिर गुप्ता इकाई उपाध्यक्ष पार्थो सिन्हा, इकाई कोषाध्यक्ष शशीकांत, अविनाश राय , मनीष कुमार , बलबीर सिंह यादव, राम निरंजन राय, विश्वनाथ राय, निशांत कुमार, अजय कुमार, चंदन कुमार नंदन सहित तीन सौ से ज्यादा मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव उपस्थित थे।