रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के अंतर्गत सभी प्रखंडों व अंचलों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास, मनरेगा, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि विभागों की योजनाओं की समीक्षा एवं पर्यवेक्षण करने हेतु जिले में पदस्थापित पदाधिकारियों को वरीय प्रभारी पदाधिकारी के रूप में कार्य करने हेतु प्राधिकृत किया गया है।
वहीं जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक शनिवार को अपने संबद्ध प्रखंड, अंचल, बाल विकास परियोजना, मनरेगा आदि कार्यालय का निरीक्षण करेंगे तथा विभिन्न विकासात्मक कल्याणकारी योजनाओं या विकास, मनरेगा, आपूर्ति, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन, आपदा राहत कार्य आदि से संबंधित योजनाओं कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा करेंगे तथा समीक्षा उपरांत प्रत्येक सोमवार को समीक्षा से संबंधित प्रतिवेदन देंगे। इस आशय की जानकारी जिला जन संपर्क कार्यालय समाहरणालय समस्तीपुर के द्वारा प्रेस को प्राप्त हुआ।