रमेश शंकर झा।
समस्तीपुर:- जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में बिहार संयुक्त प्रवेश पर्षद द्वारा आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2020 हेतु प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केंद्र प्रेक्षक/केंद्राधीक्षक के साथ बैठक किया गया। इस बैठक में परीक्षा को कदाचार रहित, स्वच्छ संचालन, विधि व्यवस्था संधारण एवं इस परीक्षा के उपरांत पुनर्परीक्षा की स्थिति उत्पन्न न होने के लिए निर्देश दिया गया।
वहीं परीक्षा 26 नवंबर 2020 को 11 केंद्रों पर होगा। परीक्षा केंद्र के प्रवेश गेट सुबह 08:00 बजे से अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए खोल दिया जाएगा तथा 10.30 बजे पूर्वा० में बंद कर दिया जाएगा। अभ्यर्थी को अपना मास्क, 50 एमएल का हैंड सैनिटाइजर, ट्रांसपेरेंट वाटर बॉटल के साथ संबंधित परीक्षा का एडमिट कार्ड, 10 वीं का एडमिट कार्ड, स्कूल आई कार्ड, नीली व काली बॉल पेन ही परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सकते है।
किसी भी परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कक्ष में अपने साथ केलकुलेटर, स्लाइड रूल, ग्राफ पेपर, चार्ट और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोबाइल फोन, पेजर, एटीएम कार्ड, घड़ी आदि रखना वर्जित है।
स्वच्छ शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन सुनिश्चित कराने के मद्देनजर जिला गोपनीय शाखा समस्तीपुर में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है, जो दूरभाष संख्या 06274-222058, 06274-222216 पर कार्यरत रहेगा।