*पांच घर जल कर हुए राख, हजारों की क्षति। हर खबर पर पैनी नजर।*

जकी अहमद

समस्तीपुर:- जिले के सरायरंजन प्रखण्ड क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग वार्ड संख्या 9 निवासी शिव चन्द्र पासवान के घर मे दोपहर करीब एक बजे अचानक आग लग गई और देखते ही देखते उनके चार बेटों का भी घर जलकर राख हो गया। वहीं ग्रामीणों के अथक प्रयास से जानवरों को बचा लिया गया, इतना ही नही घर की महिलाओं और बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर खाक हो गया।

जिसमें गल्ला, कपड़ा, बिस्तर, ओढ़ना, बिछौना, बॉक्स, ट्रंक, पलंग, खाने पकाने का सामान मौजूद था। भाग्य अच्छा था कि घर मे गैस सिलेंडर भी था, अगर फट जाता तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। नौजवानों ने जानपर खेल कर सिलेंडरों को बांस से ठेलकर बाहर निकाला तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। घटना की जानकारी पर मुसरीघरारी पुलिस मौके पर पहुंच कर आग लगने का करण का पता लगा रही है। ईधर फॉयर ब्रिगेड की गाड़ी विलम्ब से पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास कर रही थी। आग लगने की वजह नहीं मालूम हो सका है। लोगों का कहना है कि घरो के ऊपर से हाई टेंशन वायर पास किया है। कई बार उससे चिंगारी निकलते भी देखा गया है, पूर्व में एक बार चिंगारी से भूंसकर भी जल चुका है।

Related posts

Leave a Comment