रमेश शंकर झा
समस्तीपुर:- जिले के दलसिंहसराय अनुमंडल क्षेत्र में पूर्व मंत्री स्वर्गीय राम लखन महतो के आवास पर उनके पुत्र समाजसेवी सह आर एल महतो बी एड कॉलेज के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने छठ महापर्व के शुभ अवसर पर समाज के गरीब, असहाय व लाचार लोगों के बीच साड़ी एवं धोती का वितरण किया। उन्होंने अपने रामपुर जलालपुर स्थित आवास पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गौसपुर, रामपुर जलालपुर, लोकनाथपुर गंज, जायज पट्टी आदि गांव से आए फुलपरी देवी, गुलबिया देवी, रामपरी देवी, लसकु पासवान, मीणा देवी, कोकाई पासवान, सनातन पासवान, बुधन दास, रामसखी देवी,जगत राय सहित सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच साड़ी व धोती का वितरण किया।
इस अवसर पर प्रशांत पंकज ने बताया कि गरीबों व असहाय लोगों के बीच पिताजी के द्वारा विगत 30 वर्षों से यह कार्य छठ पर्व के पुनीत अवसर पर किया जा रहा था, अब उनके मृत्यु के उपरांत पिताजी के इस परंपरा को उनके बड़े पुत्र प्रशांत पंकज के द्वारा हर वर्ष जारी रहेगा। इस कार्यक्रम के मौके पर प्रोफेसर अमरेश कुमार महतो, राम पदार्थ महतो, मनोज राम, अरविंद कुमार, अजय कुमार, हरी ओम कुमार, मनोज राय, पंकज कुमार, राम नारायण राय, मो० आजाद, ललन चौरसिया, रमोद पासवान, रामविलास पासवान सहित आदि लोग शामिल थे।