*सोसायटी के सदस्यों ने सैनिकों के नाम दीप जलाए। हर ख़बर पर पैनी नजर।*

D K
DESK

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर क्षेत्र के ब्रेनसॉफ्ट परिसर सह ताजपुर पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में द एलीट सोसाइटी के सदस्यों की एक बैठक हुई। जिसमें सोसाइटी की क्रियाकलापों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। इसी सोसाइटी में कई सदस्य हैं जिन्होंने विभिन्न झंझावातों को पार करते हुए संघर्षों के साथ अच्छी उपलब्धि हासिल किया है और अपने समाज और परिवार को गौरवान्वित किया है। ऐसे सभी सदस्यों को सोसाइटी के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित अन्य सभी सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस मौके पर संम्मानित होने वाले एलीट सदस्यगण:- ०१. मोरवा गढ़ निवासी डॉ० अम्बिका कुमार, जो भारतीय प्रौवधिकी संस्थान रूड़की से पी एच डी करने के बाद आज भगालपुर विश्विद्यालय में रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक हैं। ०२. ताजपुर निवासी सुजीत कुमार जो भारतीय प्रौवधिकी संस्थान गौहाटी से पी एच डी कर रहे। ०३. मानपुरा निवासी ओम प्रिय पूर्व में उच्च विद्यालय में संस्कृत शिक्षक थे और अभी बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित होकर बेगुसराय में संस्कृत महाविद्यालय में व्याकरणाचार्य हैं। ०४. भेरोखड़ा निवासी आलोक कुमार आई टी के क्षेत्र में शोधार्थी रहे हैं और बैंगलोर में सेवारत हैं। ०५. मोरवा गढ़ निवासी और वर्तमान में कटिहार में अंग्रेजी के उच्च माध्यमिक शिक्षक डॉ० ज्वाला प्रसाद ने हाल ही अंग्रेजी में मिथिला विश्विद्यालय से पी एच डी किया वहीं उच्च विद्यालय के दो शिक्षक डॉ० आशीष कुमार (निकसपुर निवासी) ने इतिहास विषय से और गौसपुर सरसौना निवासी डॉ० विनय कुमार ने अंग्रेजी विषय से पी एच डी कर सोसाइटी का मान बढ़ाया है। द एलीट सोसाइटी को सरकार के निर्देशानुसार निबंधन करा कर समाज को समर्पित और सच्ची सेवा देने हेतु सभी वचनबद्ध हुए। पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ के क्षेत्र में सोसाइटी के नाम और काम राष्ट्रीय स्तर पर हो, इसकी कामना की गई। कार्यक्रम के अंत मे सभी सदस्यों ने दीपावली के उपरांत हो रहे इस कार्यक्रम के रूप में अपने अपने हाँथों में मोमबत्ती जलाकर एक दिया सैनिकों के नाम समर्पित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने किया। धन्यवाद ज्ञापन पंकज कुमार ने किया। इस मौके पर शिक्षक उमेश बैठा, मनोहर कुमार, विकास कुमार, विवेक कर्मशील, सुजीत शर्मा आदि ने भी संबोधित किया। सन्नी, आलोक, सुमन सौरभ, डॉ आर पी सिंह, डॉ आर के रंजन, रंजीत, दीपक आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे और सबों का हौसला बढ़ाया।

Related posts

Leave a Comment